एमएस वर्ड टेबल
ड्राॅ टेबल मेनू से टेबल बनाना
* मेनूबार में टेबल/ड्राॅ टेबल को सिलेक्ट करें। इसके साथ ही कर्सर एक पेसिल के आकार में परिवर्तित हो जाएगा और टेबल्स तथा बाॅर्डर टूलबार खुल जायेगा।
* माउस की सहायता से टेबल के सेल्स बनायें। यदि किसी प्रकार की गलती हो जाती है तो चिन्ता की कोई बात नहीं है।
* यदि और सेल बनाना हो तो: (ड्रा टेबल ) बटन पर क्लिक करें।
नया रो या काॅलम बनाना
एक बार टेबल बन जाने के बाद आवश्यकता होने पर उसमें नया काॅलम या रो जोड़ा जा सकता है। इसके लिए मेनूबार में टेबल/इन्सर्ट/रोज ऊपर या नीचे का चयन करें। इसी प्रकार नया काॅलम बनाने के लिए मेनूबार में टेबल/इन्सर्ट/
टेबल को हटाना या उसका आकार बदलना :टेबल के ऊपर माउस के एरो को लाने पर उसके बाई तरफ के ऊपरी हिस्से में एक हैन्डल उभरता है। इस हैन्डल को माउस के द्रारा बायां बटन दबाये पर हटाया जा सकता है।
टेबल तथा बार्डर्स टूलबार
टेबल तथा बार्डर्स टूलबार का प्रयोग करके बार्डर स्टाइल, शेडिंग, टैक्स्ट इफेक्ट अलाइनमेंट और अन्य कई विकल्पो को परिवर्तित किया जा सकता है। इसके लिए मेनूबार में टेबलड्राॅ टेबल या व्हियु टेबल्स और बार्डर्स। जिस सेल को फाॅर्मेट करना हो उसे हाइलाइट करके माउस के दारा ड्रैग करें।
टेबल प्रापर्टीज
टेबल के अंदर के टैक्स्ट,बाॅडी टैक्स्ट तथा अलाइनमेंट को सुधारने के लिए टेबल प्रापर्टीज डाॅयलाग बाक्स का प्रयोग किया जाता है। इसके लिए मेनूबार में टेबलय/टेबल प्रापर्टीज का चयन करें।
* साइज : डाॅयलाग बाक्स में बार्डर एंड शेडिंग को क्लिक करके टेबल की वांछित चौडाई टाइप करे।
* अलाइनमेंट : दर्शाते गए अलाइमेंट में से बांछित अलाइमेंट का चयन करें।
* टैक्स्ट रैपिंग :अपने पसंद की टैक्स्ट रैपिंग का चयन करें।
* बार्डर तथा शेडिंग : मंनपसंद बार्डर तथा शेडिंग का चयन करें।
*आप्शन :डाकुमेंट टैक्स्ट तथा टेबल के बीच की दूरी को बदलने के लिए टेबल प्रापर्टीज विंडो में आॅप्शन को क्लिक करें।
* मेनूबार में फाॅमेट/बुलेटस एण्ड नंबरिंग को क्लिक करें।
एमएस वर्ड में लिस्ट बनाना
बुलेटेड या नंबर वाली लिस्ट बनाने के लिए एमएस वर्ड के लिस्ट फीचर का प्रयोग करें। इसके लिए निम्नलिखति विधि अपनाइये।....
फाॅर्मेटिंग टूल बार में
- पहली Entry टाइप करें औऱ एंटर बटन दबायें। एंटर दबाते ही अगली पंक्ति में एक नया बुलेट या नंबर जायेगा। यदि अगली पंक्ति में नया बुलेट या नंबर नहीं बनाना चाहते तो शिफ्ट बटन को दबाये हुए एंटर दबाये.
- इसी प्रकार से पूरे लिस्ट के समाप्त होते तक एंटी दबाना जारी रखिये। लिस्ट समाप्त करने के लिए दो बार एंटर दबाइये।
- टिप्पणी: आप पूरे टैक्स्ट को पहले टाइप करके तथा उसे हाइलाइट करके बुलेटेड या नंबंर्ड लिस्ट को क्लिक करके भी लिस्ट बना सकते हैं।
नेस्टेड लिस्ट
Formatting list - नेस्टेड लिस्ट अर्थात् किसी बुलेटड लिस्ट के भीतर नंवर्ड लिस्ट बनाने के लिये निम्नलिखित विधि अपनाये :
- पहले लिस्ट को टाइप करें और ( इंक्रीज इंडेज) को दबाये।
अब उन आइट्म्स को हाइटलाइट करें जिन्हे नंबर्ड लिस्ट बनाना है औऱ नंबर्ड (लिस्ट) को लिस्ट को क्लिक कर दे।
- नेस्टेड लिस्ट अर्थात् किसी बुलेटड लिस्ट के भीतर नंवर्ड लिस्ट बनाने के लिये निम्नलिखित विधि अपनाये :
लिस्ट को फाॅर्मेट करना
* जिस लिस्ट में परिवर्तन करना है उसे हाईलाइट करें।* मेनूबार में फाॅमेट/बुलेटस एण्ड नंबरिंग को क्लिक करें।
1- वर्ड - स्टाइल्स
स्टाइल्स का प्रयोग कर के आप अपने डाकुमेंट को सुसंगत तथा व्यावसयिक रूप दे सकते है। पैराग्राफ तथा कैरेक्टर स्टाइल्स को अनेकों डाकुमेंट में एक साथ प्रयोग करने के लिए सुरक्षित किया जा सकता है।स्टाइल का प्रयोग करना
- कर्सर को उस पैराग्राफ में रखे जिस पर स्टाइल प्रयोग करना हो।
- स्टाइल ड्राॅप डाउन मेनू को क्लिक करें और वांछित स्टाइल का चयन करें।
No comments:
Post a Comment
www.dccbidhuna.com Comment Message sent Successful:
Note: Only a member of this blog may post a comment.