क्यूआर कोड क्या है ध्यान से समझना
चौकोर बक्से में किसी अति प्राचीन लिपि को तरह दिखने वाले-क्यूआर कोड हर किसी को अबूझ पहलेी की तरह लगते है, लेकिन ये बड़े करिशंमाई होते है। इनमे डाटा स्टोर करने के अलावा नंबर्स वेबसाइट Link और टेक्सट भी सेव सकते है। इस छोटे से निशान में दो-तीन आर्टिकल या 4296 अक्षर आ सकते है। यह छोटा- सा निशान चार तरह की सूचनाओं को स्टोर कर सकता है -न्यूमेरिक, अल्फा-न्यूमिरिक बाइनरी या बाइट डाटा( डिजिटल फार्मेट में उपलब्ध सूचनाएं) और जापानी कांजी या काताकाना लिपियों में दी जाने वाली सूचनाओं।
क्यूआर या क्विक रेस्पाॅन्स कोड की शुरूआत जापान से हुई औऱ वहां ये बहुत काॅमन है। इन्हे स्मार्टफोन से डिकोड किया जा सकता है । हालाकि अभी तक इनका प्रयोग प्रोफेशनल यूजेज जैसे कि एयरलाइंस सेक्टर, मैगजीन एडर्वट या फिर बिलबोर्ड में होता रहा है, लेकिन अब सभी लोग पर्सनल यूजेज में भी इनका प्रयोग करने लगे वही दफ्तरो में जारी होने वाली आईडी, टेटू फोयर आदि में विजिटिंग कार्ड और ब्राॅशर बांटने के बजाज क्यूआर कोड छापने का चलन भी शूरू हो गया है इनकी पापुलरिटी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता कि एक रिसर्च संस्था काॅमस्कोर के मूताबिक अकेले अमरीका में तकरीबन 2 करोड क्यूआर कोड का यूज कर रहे है।
कहाॅ पर Use कर सकते हो:
- रेज्यूमें में ( Resume)
- रिमाइंडर्स में (Remainder)
- विजिटिंग कार्ड पर(Visiting Card)
- बैनर पर या Website(Banner) etc...
कैसे बनाएं क्यूआर कोड
क्यूआर कोड बनाने के लिए किसी तकनीकी की जरूरत नहीं है इसे आप अपने फोन में या पीसी पर फटाफट फ्री में जेनरेट कर सकते है । वही जेनरटे फाइल को जेपीजी(JPG) ,(PNG) या PDF File में Convert करके पीसी में भी सेव सकते है https://www.qr-code-generator.com/ पर जाये साथ ही क्यूआऱ कोड को कलरफुल बनाने के लिए इसमें रंगो का तडका भी लगा सकते है।
![]() |
How to make QR Code |
thanks make site
ReplyDelete